द फॉलोअप डेस्क
गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सीसी करमटोली पंचायत के जर्माना रोशनपुर के पास 2 तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में 2 छात्रों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक बहुत तेज गति से चल रही थीं, जिससे यह भयानक दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतकों की पहचान 10वीं कक्षा के छात्र राहिल कुमार (17) और जारी प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा के भतीजे अनीश लकड़ा (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर राहिल कुमार, जूलियस केरकेट्टा (40) और रबि केरकेट्टा (17) सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर शिवचरण लोहरा (18) और अनीश लकड़ा पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे। तभी दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चैनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण शिवचरण लोहरा को सदर अस्पताल रेफर किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बारा सदर अस्पताल पहुंचीं और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। हादसे से इलाके में शोक का माहौल है।